आज दिनांक 15.08.2019 को 73वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री आकाश तोमर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स बाराबंकी के प्रांगण में स्थापित क्वार्टर गार्द पर राष्ट्रीय ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा राष्ट्रीय ध्वज की सलामी व राष्ट्रगान के पश्चात राष्ट्रीय संकल्प व तम्बाकू प्रतिषेध सम्बंधित संकल्प लिया एवं अधीनस्थों से संकल्प दोहराया गया। इसके साथ ही साथ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में अतिउत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा का चिन्ह व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के द्वारा प्रदत्त प्रशंसा चिन्ह पाने वाले अधिकारी एवं कर्मचारीगण को शुभकामनाये दी। पुलिस लाइन्स में साफ-सफाई की जिम्मेदारी निभाने वाले अनुचरों को अंग वस्त्र एवं मिष्ठान तथा सलामी गार्द में लगे सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा मिष्ठान वितरण करते हुए समानित किया गया। इसके उपरान्त सभागार परिसर में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी,अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी),क्षेत्राधिकारी सदर,क्षेत्राधिकारी नगर,प्रतिसार निरीक्षक , नगर कोतवाल तथा पी0आर0ओ0 द्वय के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। सर्वान्त में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन्स में खोले जा रहे कैण्टीन का निरीक्षण किया गया तथा जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ जनपद बाराबंकी की सर्वसम्मानित जनता को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दी तथा नशामुक्त बाराबंकी का संकल्प लिया.
प्रशास्ति पत्र प्राप्त करने वाले कर्मचारीगण के नाम निम्नवत है।
पीआरवी संख्या-1692 (4w)
01. हे0का0 प्रो0 हरी बाबू गिरी (कमाण्डर)
02. हे0का0 अरूण कुमार (कमाण्डर)
03.का0 पुष्पेन्द्र सिंह (सबकमाण्डर)
04.का0 ओम प्रकाश मिश्र (सबकमाण्डर)
05.का0 उदित नारायण पाण्डेय (पायलट)
06.हो0गा0 बृजेश चन्द्र मिश्र (पायलट)
पीआरवी संख्या-4466 (2w)
01.का0 दिनेश कुमार (कमाण्डर)
02.का0 रामगति यादव (कमाण्डर)
03.का0 बब्लू कुमार(कमाण्डर)
04. हो0गा0 उदय सिंह (पायलट)
05. हो0गा0 पंकज उपाध्याय (पायलट)
05. हो0गा0 धर्मेन्द्र प्रताप सिंह (पायलट)
पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा पुलिस लाइन्स परिसर को स्वच्छ/साफ सुथरा रखने में परिश्रम एवं लगन से कार्य करने वाले सफाईकर्मियों को भेंट स्वरूप अंग वस्त्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। जिनके नाम निम्नवत है।
01. रूपचन्द्र
02. शिवप्रसाद
03.राधेश्याम
04.राजेश कुमार
05.मिठाईलाल
06. अभिषेक