गन्दी बात एक्ट्रेस, मॉडल गहना वशिष्ठ को पुलिस ने पोर्न वीडियो शूट मामले में गहना को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीँ अब खबर है की गहना पर गैंगरेप और गलत इरादे से कैद करने का आरोप लगा है. इस मामले में पुलिस ने गहना को तीन अन्य लोगों के खिलाफ रेप, महिलाओं के शील भंग करने और अश्लील हरकतों की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
गहना पर आरोप है कि वह स्ट्रगल कर रही एक्ट्रेस को फिल्मों में काम का लालच देकर पोर्न वीडियो शूट करती थी. जिसके बदले वो उन्हें 15-20 हज़ार रुपए भी देती थीं. एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ के अलावा तीन अन्य लोगों पर इस वीडियो शूट के दौरान सेक्शुअल एक्ट में जबरन शामिल करने का आरोप लगा है और उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है. हालांकि, मॉडल के आरोपों को गलत बताते हुए गहना के वकील ने सफाई दी थी कि उन्होंने सिर्फ इरोटिक वीडियो बनाए हैं.’
पुलिस के कुछ अधिकारियों ने बताया कि, गहना ने करीब 87 पोर्नोग्राफी वीडियो शूट करके अपनी वेबसाइट पर अपलोड किए थे. इन वीडियोस को देखने के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है, जिसका चार्ज करीब 2000 रुपए था. आपको बता दें, गहना वशिष्ठ को 6 फरवरी को गिरफ्तार कर 7 फरवरी को अदालत में पेश किया गया था, जहां से उन्हें 10 फरवरी तक पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया था.
बात करें गहना वशिष्ठ की तो उन्होंने अपनी पढाई रोबोटिक साइंस में इंजीनियरिंग से की थी. यही नहीं 2012 में इन्होंने मिस एशिया बिकिनी कांटेस्ट भी जीता था. इसके अलावा साउथ की 30 से ज्यादा फिल्मों में काम भी कर चुकीं हैं. गहना पिछले साल आई वेब सीरीज ‘गंदी बात’ और उल्लू एप के शोज में नजर आई थीं.
गहना की टीम ने इस मामले पर बयान जारी किया था. उन्होंने गहना पर लगे आरोपों से इनकार किया है. गहना की टीम ने कहा कि’ गहना वशिष्ठ तिवारी पूरी तरह निर्दोष हैं. वह किसी पॉर्न फिल्म रैकेट में संलिप्त नहीं हैं. गहना अपनी कंपनी जीवी स्टूडियो की निर्माता निर्देशक हैं. इस नाते वो सिर्फ फिल्मों का निर्माण और निर्देशन करती हैं.’