गुरुग्राम: दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक युवती से गैंगरेप का मामला सामने आया है. युवती का कहना है कि रविवार देर रात 3 बजे वह एमजी रोड पर कैब के इंतजार में थी. तभी कैब आई, जिसमें 3 युवक सवार थे. उसे कैब में बैठाकर पटौदी एरिया में ले गए और गैंगरेप किया. सुबह युवती को होश आया तो खुद को पटौदी एरिया में पाया. शिकायत पर मानेसर महिला थाना में गैंगरेप, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. लेकिन अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.
पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया
उसे दिल्ली जाना था इसलिए सुबह तीन बजे तड़के वो बाहर निकली और कैब में बैठे तीन लड़कों ने उसे लिफ्ट दी. दिल्ली ले जाने की बजाए बदमाश उसे झज्जर की तरफ ले गए. पीड़िता ने बताया कि कैब में पहले से तीन युवक सवार थे. झज्जर पहुंचने पर दो और युवक इस ग्रुप में शामिल हो गए. इन लोगों ने युवती को कैब के अंदर बंद कर दिया और एक पेड़ के नीचे बैठकर शराब पी. इसके बाद युवती को सुबह तक बंधक बनाकर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया.