मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शासित उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक कश्मीरी युवक सईद हुसैन को एमबीए की छात्रा से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया है. छात्रा की शिकायत पर पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. छेड़छाड़ करने वाले सईद हुसैन के खिलाफ सुसंगत धाराओं में पुलिस कार्यवाई कर रही है.
प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक़, उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क में एक छात्रा ने पुलिस को शिकायत दी कि एक युवक उसका पीछा कर रहा है. वह उसके साथ छेड़छाड़ की कोशिश कर रहा है और दोस्ती करने का दवाब बना रहा है. छात्रा ने बताया कि उसने लड़के का काफी विरोध किया, लेकिन वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रही है.
सूचना मिलने पर पुलिस ने छात्रा द्वारा बताई जगह पर तुरंत पीसीआर भेजी और आरोपी युवक को कैलाश अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में छात्रा ने नॉलेज पार्क थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान सईद हुसैन निवासी गांदरबल कश्मीर के रूप में हुई. यह युवक फिलहाल दिल्ली स्थित जामा मस्जिद बिलाल हॉस्टल में रह रहा था. पुलिस कश्मीरी युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है.