हरियाणा के कुरुक्षेत्र में नशे की खेप पकड़ी गई। पुलिस का दावा एक करोड़ कीमत का नशा बरामद किया गया है। ट्रक चालकों को त्योहारी सीजन में बेचने की तैयारी थी। होटल मालिक सहित चार लोगों को मौके से गिरफ्तार किया।
कुरुक्षेत्र. कुरुक्षेत्र पुलिस को शुक्रवार एक बड़ी कामयाबी उस समय हाथ लगी है। सीआइए-वन स्टाफ ने शाहाबाद रोड पर शिव गोरख ढाबा के पीछे एक मकान से नशे की खेप बरामद की। एसपी राजेश दुग्गल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। उन्होंने करीब एक करोड़ रुपये के नशा पकड़ने का दावा किया है।
अपराध शाखा-1 प्रभारी जसपाल सिंह ढिल्लों, सब इंस्पेक्टर देवेंद्र कुमार, जगपाल, एएसआइ सतनारायण, हैड कांस्टेबल सतीश, बलदेव सिंह, गुरबक्स सिंह, सिपाही भजन सिंह, संजीव, चालक मंदीप सिंह टीम सहित छापामारी कर रहे थे। इसी दौरान टीम को जानकारी मिली कि शाहाबाद-मार्ग पर शिव गौरख ढाबा के मालिक रोशन निवासी धंतौड़ी ने होटल के पीछे खेतों में कमरे बनाए हुए हैं।
उन्हें गोदाम के रूप में इस्तेमाल कर रहा है। इसी गोदाम में भारी मात्रा मेंअपराध शाखा-1डोडा पोस्त के कट्टे रखे हुए हैं। इन डोडा को चूरापोस्त में बदलने के लिए ग्राइंडर व पैकिंग का सामान भी रखने के साथ-साथ वर्कर भी रखे हुए हैं। होटल पर आने वाले ट्रक चालकों को नशीला पदार्थ महंगे दामों पर बेचता है।
मामले की जानकारी लगते ही पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार जयवीर रंगा को बुलाया। इसी दौरान टीम ने गोदाम में दस्तक देते हुए भारी मात्रा में काले कट्टों में बंद डोडा व चूरापोस्त बरामद किया है। वजन करने पर 10 क्विंटल 37 किलो पाया गया। जांच दौरान 34 किलों गांजा भी बरामद किया गया। पुलिस ने इस मामले में मौके से होटल मालिक रोशन निवासी धंतौड़ी व फिरौज खान निवासी मलकपुर, जिला यमुनानगर, संदीप निवासी भगवानपुरा कालोनी शाहाबाद मारकंडा को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक राजेश दुग्गल भी मौके पर पहुंचे। इस मामले में पुलिस ने नशीली वस्तु अधिनियम की धारा के तहत थाना सदर पिपली में केस दर्ज कर लिया है।