डीआईजी प्रीतिंदर सिंह ने शुक्रवार को शहर के आठ थानों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थानों में कई खामियां मिलने के साथ ही भारी संख्या में पुलिस कर्मी बगैर मास्क लगाए मिले। डीआईजी ने लापरवाही करने वाले पुलिस कर्मियों को फटकार लगाई।
डीआईजी ने सबसे पहले बजरिया थाने का औचक निरीक्षण किया। डीआईजी को देखते ही थाने में अफरा-तफरी मच गई और बगैर मास्क लगाए घूम रहे सभी पुलिस कर्मियों ने सबसे पहले मास्क लगाया। जांच के दौरान अपराध रजिस्टर मेंटेन नहीं होने के साथ ही कई खामियां मिली।इसके बाद डीआईजी ने कर्नलगंज, बादशाहीनाका, कलक्टरगंज, बाबूपुरवा, रेलबाजार, नौबस्ता और छावनी का निरीक्षण किया।इन सभी जगह कुछ पुलिस कर्मी बगैर मास्क लगाए मिले। इसके साथ ही थाने में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताई। इसके साथ ही बकरीद और रक्षाबंधन पर खास एहतियात बरतने का आदेश दिया। जिन इलाकों में मिश्रित आबादी है उन थानेदारों को लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने को खास चेतावनी दी।
Amarjeet Kaur