गाजीपुर. खानपुर क्षेत्र के बभनौली निवासी सिपाही अजय यादव के हत्या के मामले में एक संदिग्ध युवती का शव उसके घर के पास से बरामद किया गया। इचवल गांव की सानिया नाम की लड़की का शव गेहूंं के खेत में मृत अवस्था में पड़ा मिलने के बाद मौके पर एसओजी और पुलिस की टीम जांच के लिए पहुंच गई।
वहीं खानपुर क्षेत्र के बभनौली निवासी यूपी पुलिस के सिपाही अजय यादव की हत्या के बाद देर रात पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह भी घटनास्थल पर पहुंंचकर जांच पड़ताल करते रहे। वहीं मृत सिपाही का देर रात अंतिम संस्कार कर दिया। बभनौली सहित आसपास के गांवों में कई थानों की पुलिस फोर्स रातभर गश्त करती रही। वहीं गांव में एक युवती का शव मिलने के बाद पुलिस ने जांच का दायरा प्रेमप्रपंच पर केंद्रित कर दिया है। वहीं हत्या और आत्महत्या में उलझी गुत्थी को सुलझाने के बीच असलहा तस्करी और ऑनर किलिंग को भी केंद्र में मानकार हत्या की जांच की जा रही है।